नई टिहरी, आजखबर। राजकीय इंटर कॉलेज पौखाल में लंबे समय से शिक्षकों का टोटा बना हुआ है, जिस कारण छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों की कमी के चलते अभिभावकों को अपने पाल्यों के भविष्य की चिंता सता रही है। अभिभावकों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।
राजकीय इंटर कॉलेज पौखाल लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। पिछले तीन सालों से प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता व एलटी के पद रिक्त चल रहे हैं। प्रवक्ताओं में हिदी, भौतिक विज्ञान व वाणिज्य के पद रिक्त चल रहे हैं। जबकि एलटी में गणित, अंग्रेजी, कला, विज्ञान के पद खाली हैं। शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई चैपट हो रखी है। अभिभावक भी लंबे समय से विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शीशपाल सिंह गुसाईं का कहना है कि विद्यालय में लंबे समय से कई महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त हैं। इस संबंध में पूर्व में भी विभाग को अवगत कराया गया है। वर्तमान में विद्यालय में 430 छात्र संख्या है, लेकिन महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षक न होने से छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालय में शिक्षक तैनात किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोहन सिंह, जोत सिंह गुसाईं आदि शामिल है।